Low value content adsense hindi~How do you fix low value content?

अगर आपने भी Adsense के लिए apply किया है और वहां पर Error यही आया है कि "Low Value Content" या "Minimum Content Required" Type error  आया है तो आप उसे कैसे fix कर सकते हैं। आपको इस आर्टिकल में उसका सलूशन जरूर जरूर मिलेगा। 

Blog, new-adsense-account, Google-verify-pin,

आजकल लगभग सभी नए Blog User को Adsense के अप्लाई करने के बाद Adsense के तरफ से उनके ब्लॉग पर Low Value Content का 'error' दिखता है। लेकिन यह error क्यु देता है, जबकि बहुत सारे ब्लॉगर को अपने ब्लॉग में 30+ पोस्ट्स डालने के बाद भी Low Value Content का error दिखता है क्यों, चलिए जल्दी से जानते हैं और इसे Fix करने का तरीका क्या है समझते हैं..

Low value content का error क्यों आता है?

सबसे पहले AdSense approval का बात आती है जो भी बहुत सारे लोग इसका दुरुपयोग कर रहे है। कैसे करते हैं? 


तो होता यह है कि बहुत सारे लोग Adsense Approval का service provide करते हैं। साथ ही साथ Adsense Approval लेकर Boosting किया जाता है यानी कि अधिक से अधिक पैसा कमाया जाता है, गलत तरीकों से। यही सब को देखते हुए Adsense अभी के समय में बहुत ही ज्यादा स्ट्रिक्ट हो चुका है। 


कुछ दिन पहले सारे लोगों को Policy volition सन का error आता था, लेकिन अभी के समय में maximum लोगों को 'Low Value Content' का error आता है। क्योंकि जो Adsense Approval का सर्विस प्रोवाइड कराते हैं वे लोग क्या करते हैं, कि एक वेबसाइट को Adsense का approval कराते हैं और उसको sell कर देते हैं। उसके बाद दोबारा approval कराते हैं कैसे, 

जैसे कि एक वेबसाइट पर 15 से 20 पोस्ट लिखें फिर उससे Adsense Approval कराते हैं। जैसे ही Adsense Approval होता है, उसे वहां से सारे Content को Delete कर देते हैं, और उसी Content को किसी दूसरे वेबसाइट पर डाल के New Adsense Approval लिया जाता है। 


यही कारण है कि आजकल Adsense सभी को Low Value Content का error दे रहा हैं क्यों, क्योंकि वह कह रहा है कि आप अपने ब्लॉग पर खुद से कुछ काम करो कुछ टाइम बिताओ तब ही आपको Adsense आपको approval देगा।

You need to fix something to use Adsense in Hindi?


आपको अगर Adsense Approval चाहिए तो सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट के डिजाइन को यानी अपने वेबसाइट के लुक को सही करना पड़ेगा। आप अपने वेबसाइट को यूनिक बनाइए कस्टमाइज कीजिए सही से ताकि वह प्रोफेशनल ब्लॉग की तरह दिखे और गूगल को लगे हां यह बंदा प्रोफेशनली यहां पर काम करना चाहता है। 

उसके बाद आपको अपने कंटेंट पर ध्यान देना है ताकि आपको Low Value Content का error कभी ना आए यहां पर Low Value Content error solve करने के लिए अलग-अलग Niche के लिए अलग अलग तरीका अपनाना पड़ता है। 

How do I fix low value content in AdSense?


अगर आपका tech blog है यानी multi niche blog है तो यहां पर आप Mainly target करो कि आपका जो पोस्ट होना चाहिए वह कम से कम 30 पोस्ट होना चाहिए ऐडसेंस अप्लाई करते वक्त, जब आप पहले ऐडसेंस के लिए अप्लाई करेंगे तो Minimum 30 Number of Posts होना चाहिए ऐसा भी नहीं कि किसी पोस्ट में 500 words, 700 words ऐसा नहीं। आपको कम से कम 1000 word का हर पोस्ट लिखना है।

How do I create content for my blog in hindi?

यह 30 पोस्ट किस तरह से लिखेंगे। देखिए आप 10 पोस्ट List Post से रिलेटेड लिखें, जैसे की "Top Ten Video Editing App, best photo editing app, top 5 earning app" वगैरा-वगैरा । और फिर 10 पोस्ट Trending Topics के ऊपर लिखे, फिर बचा 10 पोस्ट तो यह आपको how to, what is type का पोस्ट लिखना है, उदाहरण के लिए how to delete Instagram account, what is digital marketing. इस तरह के बहुत सारे आइडिया है जिसके ऊपर अलग-अलग पोस्ट लिख सकते हैं। 

यह तो हो गया 30 पोस्ट पूरा इसके साथ-साथ सभी तारिके के pages बनाना होगा जैसे कि about us, privacy policy, contact us इत्यादि। 

और अगर आप किसी एक spacial Niche, मान ले की आपका वेबसाइट health, Fact, beauty, music या कोई भी spacial Niche  है, तो आप सबसे अलग हटके अपने वेबसाइट को कस्टमाइज कीजिए। ऐसे तो आपको वेबसाइट customization का बहुत सारे वीडियो YouTube पर मिल जाएंगे आपको उन सभी से अलग करना होगा क्योंकि अगर आप दूसरे के तरीके अपनाओगे तो जो विजिटर आएंगे। तो उसको लगेगा हम इस वेबसाइट पर पहले आ चुके हैं,और बिना आर्टिकल को पढ़े चला जाएगा। इसलिए आपको एक अलग तरीके से अपने वेबसाइट को कस्टमाइज करना है। जिससे कि लोगों को आपका वेबसाइट पसंद आए और आपके वेबसाइट पर समय दे। 

साथ ही अपने वेबसाइट Niche के उपर हर सोशल मीडिया में अकाउंट बना ले ताकि गूगल को भी लगे कि हां यह valuable वेबसाइट है।

जब आपका किसी spacial Niche पर वेबसाइट है तो आप कम से कम 50 से अधिक पोस्ट लिखिए, और हर पोस्ट में कोशिश कीजिए कि 1000 Words से अधिक हो। अगर आपको Low Value Content दोबारा नहीं देखना है तो। आप ये तरीके को apply कीजिए, आपको Adsense Approval 100% मिलेगा।

तो आपको Low Value Content error क्यों आया। आपको पता चल चुका होगा उपर बताए गए तरीक़े को फॉलो कीजिए आपको Adsense Approval मिलेगा ही मिलेगा। 

वाकी, हमे आशा है कि आप को सभी जानकारियां मिल गई होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो बेझिझक हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। साथ ही अपने दोस्तों के साथ साझा करना मत भूलिएगा।


आपका अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url